**क्लीनिक से सैम्पल लेकर वापस जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत**
शाहजहाँपुर/जलालाबाद। कटरा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर बतलैया निवासी सत्यप्रकाश उर्फ सनी कटरा में एसआर पैथोलॉजी पर काम करते थे। जो कि अपने मामा निवासी मिर्जापुर से सैम्पल लेने आये थे। सैम्पल लेकर वापस जा रहे थे जैसे ही सनी की बाइक जलालाबाद कटरा स्टेट हाइवे गंगा मंदिर के पास पहुंची तो डीसीएम को ओवरटेक करने के दौरान बाइक डीसीएम से भिड़ गई और सनी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जलालाबाद पीएचसी भिजवाया जहां से बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम हेतु शाहजहांपुर भेज दिया गया है। पैसे की अधिक भूख ने निगल ली सनी की जिंदगी सनी कटरा के एसआर पैथोलॉजी पर काम करता था। सनी के मामा जितेंद्र पाल मिर्जापुर में क्लिनिक चलाते हैं। सनी अपने मामा के क्लिनिक से सैम्पल कटरा पैथोलॉजी पर ले जाते थे। वहां से जांच रिपोर्ट बनाकर वापस मिर्जापुर देने आते थे। जिसमे चंद पैसों का लालच था। जिसके कारण आज सनी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये और जान गंवानी पड़ गई। खबर लिखे जाने तक परिजन मौके पर नही आये थे।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट