उत्तर प्रदेश कासगंज के पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच चोर गिरफ्तार…
चोरो के कब्जे से 4 तमंचा 4 बाइक एक पमसेट व जनरेटर 2सोलर प्लेट 2इन्वेंटर बेटरा बरामद।यू0 पी0 ,,,,,के जनपद कासगंज के थाना सोरो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस अधीछक सुशील घुले के निर्देशन में अपर पुलिस अधीछक आदित्य कुमार वर्मा ने कहा कि अपराधी ऐब अपराधियों पर व लोक डॉन के चलते पुलिस की 2 टीम जिले में निरंतर सक्रिय रूप में निगरानी कर रही है ।पुलिस टीम व सोरो इंस्पेक्टर रिपदमनसिंह को मुखबिर द्वारा मिली सूचना।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताये स्थान कलक्ट्रेट के गेट के सामने चाय के खोका के पीछे दी दबिस।पुलिस की द बिस के दौरान 4 चोर कलक्ट्रेट गेट व एक मेला ग्राउंड से गिरफ्तार किया है ।पुलिस टीम के पूछ ताछ करने पर चोरो के कब्जे से 4 तमंचे व 4 बाइक व 1जनरेटर 1पम्प सेट 2 सोलर प्लेट 2 इन्वेंटर बेट रा बरामद किए है ।पुलिस के कड़ाई से पूछने पर नाम ब पता चोरो ने अपने नाम 1गिर्राज किशोर पुत्र सत्य प्रकाश निबासी ग्राम नगला खंजी थाना सोरो व 2 रिकू पुत्र यादराम ग्राम प्रहलादपुर व3 सुनील पुत्र रोशन लाल निबासी गड प्रहलाद पुर 4,शेलेन्द्र पुत्र नाथूराम ठठेरपुर5शेलेन्द्र पुत्र बीरपाल ग्राम बरोदा थाना सोरो जनपद कासगंज बताया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…