उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने…
लखनऊ 23 जुलाई। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 जय प्रकाश पाण्डेय, निदेशक, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो0 पाण्डेय की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।
इसके साथ ही राज्यपाल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति प्रो0 विजय कृष्ण सिंह तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो0 अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हो, तक विस्तारित कर दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…