*मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो-संयुक्त प्रेस क्लब*
*इटावा/उत्तर प्रदेश:-* संयुक्त प्रेस क्लब इटावा ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने व पीड़ित परिजनों को पर्याप्त सहायता व सुरक्षा दिये जाने के संंम्बन्ध में उ.प्र.के मुख्यमंत्री से मांग करते हुये जिलाधिकारी इटावा के माध्यम से एक ज्ञापन दिया।
संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उ.प्र.के मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इटावा श्री उमेश मिश्रा को दिये ज्ञापन के माध्यम से गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों तथा लापरवाह पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष राजेन्द्र भसीन, महामंत्री सुधीर मिश्र,कार्यकारी अध्यक्ष साबिर शेख,उपाध्यक्ष संजय चौहान, मो.फारिक,विनय यादव,मसूद तैमूरी, ओमरतन कश्यप,अतुल गुप्ता,रघुवीर यादव,जावेद अनवर,आशु यादव व इन्तिज़ार अहमद ने उ.प्र. के मुख्यमंत्री से मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिवारीजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता परिवारीजनों की सुरक्षा के साथ हत्यारों व लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।इसके अलावा संयुक्त प्रेस क्लब इटावा ने प्रदेश भर के पत्रकारों की सुरक्षा के साथ साथ जो अपराध पीड़ित मीडियाकर्मी हैं,उन्हें शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत करने में वरीयता देने की भी शासन से मांग की है।
*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट*