गैंगस्टर एक्ट का वांछित एवं रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित शातिर लुटेरे को एसटीएफ प्रयागराज ने जनपद प्रतापगढ़ से किया गिरफ्तार…

गैंगस्टर एक्ट का वांछित एवं रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित शातिर लुटेरे को एसटीएफ प्रयागराज ने जनपद प्रतापगढ़ से किया गिरफ्तार…

प्रतापगढ़ 22 जुलाई।  दिनाॅंकः-21.07.2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0-76/2019 धारा-2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एवं रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित लुटेरे रोहित कुमार त्रिपाठी को कोतवाली लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-रोहित कुमार त्रिपाठी पुत्र कृष्ण कुमार त्रिपाठी, निवासी ग्राम भावनपुर, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-

1- 01 अदद तमन्चा 12 बोर
2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3- 01 अदद मोबाइल
4- 01 अदद आधार कार्ड
5- 01 मोबाइल फोन
6- 750 नकद /-

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक

जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली लालगंज के बेलखरियन का पुरवा, सगरा सुन्दरपुर, दिनंाकः-21.07.2020।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित आपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनंाकः-21.07.2020 को फील्ड इकाई, प्रयागराज की टीम जनपद प्रतापगढ़ में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी शातिर लुटेरा रोहित कुमार त्रिपाठी, ग्राम खरियन का पुरवा, सगरा सुन्दरपुर पहलवान वीर बाबा पीपल के पेड़ के पास बैठा है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विश्वास करके निरीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह व निरीक्षक श्री के0सी0राय के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी संतोष कुमार व आरक्षी किशन चन्द्र की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर न्यूनत्तम आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार त्रिपाठी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि लगभग 3-4 वर्षाें से हम लोग अपराध कर रहे हैं। वर्ष 2017 में अपने साथी इमरान के साथ लालगंज, प्रतापगढ़ क्षेत्र में लूट किए थे, जिसमें हम लोग जेल भी गए थे। वर्ष 2018 में इमरान के साथ अपनी स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल से एक घटना को अंजाम देने जा रहा था, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर हम लोगों ने तमन्चों से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में जेल गए थे। जब से गैंगस्टर का मुकदमा हुआ है, तभी से हम लोग इधर-उधर छिपकर रह रहे थे और लूट की कोई बड़ी घटना करने की फिराक में थे ताकि जेल जाने के पहले कुछ पैसा कमा लें।
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार त्रिपाठी पुत्र कृष्ण कुमार त्रिपाठी, निवासी ग्राम भावनपुर, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को मु0अ0सं0-76/2019 धारा-2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट और मु0अ0सं0-468/2020 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट, कोतवाली लालगंज, जनपद प्रतापगढ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 640/17 394/411 भादवि लालगंज प्रतापगढ़
2. 42/18 394/411 भादवि लालगंज प्रतापगढ़
3. 77/18 307 भादवि व 7 सी0एल0ए एक्ट जेठवारा प्रतापगढ़
4. 79/18 3/25/27 आम्र्स एक्ट जेठवारा प्रतापगढ़
5. 76/19 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट लालगंज प्रतापगढ़
6. 468/20 3/25 आम्र्स एक्ट लालगंज प्रतापगढ़

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…