एक तमिल साप्ताहिक पत्रिका के संपादक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि तमिल साप्ताहिक ‘नक्कीरन के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार आर. गोपाल को पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वह पुणे जा रहे थे।
न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक नक्कीरन की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि राज भवन की शिकायत पर गोपाल को गिरफ्तार किया गया है। यह शिकायत विरूधुनगर स्थित एक निजी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर निर्मला देवी के संबंध में एक लेख को लेकर थी। निर्मला देवी को अधिकारियों की यौन तुष्टि (sexual favours) के लिए छात्राओं को कथित रूप से उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
गोपाल की गिरफ्तारी के कारणों पर पुलिस अधिकारियों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए राज भवन के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।