एनटीपीसी प्लांट गेट मे सोशल डिस्टिंग का नियम सरेआम तोडा जा रहे है…
ऊंचाहार। ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट गेट पर सरेआम सोशल डिस्टिंग के नियम तोड़ने का फोटो सोशल मीडिया मे वायरल किए जाने पर विभाग की जहां पोल खुल गया तो वहीं कोविड-19 के दौर मे नियमो का उलंघन करने के मामले मे संबंधित मतहत अधिकारी खमोश धारण किए हुए है। बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत एनटीपीसी प्लांट का मेन गेट है जहां पर आने जाने वाले दैनिक मजदूरो व प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियो को गेट पास के जांच हेतु लंबी कतार लगा रहता है।क्योकि सुरक्षा मे लगे सीआईएसएफ के जावानो को गेट पास दिखाने के बाद ही अंदर मिलने का प्रविधान है।जिसमे गेट पर लंबी कतार मे कई लोग वगैर माक्स के थे तो वहीं कतार मे सोशल डिस्टिंग के तहत दूरियां नही थी सभी बिल्कुल चिपके हुए है।जिसमे सोशल नियमो को तोड़ने का फोटो तब वायरल हुआ जब कोरोना जैसी महामारी देश मे चरम पर है।वायरल फोटो ने एनटीपीसी के मतहतो के द्वारा सोशल डिस्टिंग की धज्जियां उड़ाने की पोल खोल दिया है।जिसके प्रति जिम्मेदार अधिकारी भी खमोश है।उधर एसडीएम ने बताया कि जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे जब वायरल फोटो के विषय मे पूंछा तो खमोशी धारण कर लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…