‘उड़नखटोले के सर्वे’ से लोगों को राहत नहीं मिलती- अजय कुमार लल्लू…

‘उड़नखटोले के सर्वे’ से लोगों को राहत नहीं मिलती- अजय कुमार लल्लू…

बाढ़ पीड़ितों का दुःख-दर्द सुनते हुए अजय कुमार लल्लू 👆

अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप न करे सरकार, बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाएं…

लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के पिपराघाट के देवनारायण टोला, शिव टोला, बुटन टोला, दहारी टोला, उपाध्याय टोला,नरवाजोत, तवकल टोला, फल टोला, हनुमान टोला, जोगनी, इमिलिया टोला, मोटी राय सहित तमाम बाढ़ से प्रभावित टोलों का दौरा किया व वहां के लोगों के दर्द को जाना। स्थिति बड़ी विकट है, रास्ते पानी में विलीन हो चुके है। कोरोना महामारी है लोगों के पास काम नहीं है, राहत के नाम पर सरकार छलावा कर रही है।
उन्होने कहा कि लोगों का दैनिक कार्य ठप पड़ा है, मवेशियों के चारे का संकट है, लोगों के पास राशन नहीं है। प्रशासन सुस्त है, प्रभावित गांवों में प्रशासन और सरकार का कोई भी अमला ग्रामीणों की सुधि के लिए अब तक नहीं पहुंचा है। ग्रामीण सीने तक पानी में आन-जाने को मजबूर है, कई जगह नदी होने के नाते नावों का सहारा लेना पड़ रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपनी विफलताओं को न छुपाएँ भाजपा सरकार। दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप बन्द करें। सरकार यह समझे कि ‘उड़नखटौले के सर्वे’ से लोगों को राहत नहीं मिलती। सरकार ध्यान दें और तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान सेवरही ब्लॉक अध्यक्ष ब्यास कुशवाहा, शिवजी जायसवाल, अनिल यादव, शिवपूजन निषाद, ओमप्रकाश कुशवाहा, राजेन्द्र निषाद, दिनेश शर्मा, गोपी यादव सहित तमाम साथी मौजूद रहे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,