एसपी से किया शिकायत तो कोतवाल ने दो दिनो से लाकप में डाला…
ऊंचाहार। हम जो कहें मेरी मर्जी हम जो करें मेरी मर्जी यदि कोई बोला तो हवालात मिलेगा ये कोई फिल्मी डायलाग नही है बल्कि ऊंचाहार कोतवाली निरीक्षक के नियम है जब एक पीड़ित की नही सुनी तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाया और पुलिस अधीक्षक के कहने पर जब पीड़ित कोतवाली निरीक्षक से मिला तो उसको लाकप मे डाल दिया गया है। कोतवाली के गांव सुरेन्द्र कुमार पुत्र नन्हूलाल निवासी छतौना मरियानी ने पुलिस अधीक्षक को गुरूवार के दिन जिला पहुंचकर शिकायत किया कि गांव के 6 लोगों के द्वारा दिनांक 12-07-2020 को सांयकाल 4 बजे के तकरीबन मारपीट में मुकदमा न लिखने की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की जिसमे मुकदमा लिखवाने की बात कही लेकिन कोतवाल से मिलने पर उल्टा उसे ही दो दिनों से लॉकअप में डाल दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…