अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार 06 अवैध तमंचे 315 बोर, 06 जीवित, 06 खोखा कारतूस 01 अर्ध निर्मित अवैध तमंचा 12 बोर, 03 जीवित, 03 खोखा कारतूस…
01 स्वीफ्ट कार भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद…
जनपद प्रतापगढ़/थाना रानीगंज दिनांक 15.07.2020 को थाना रानीगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सण्डौरा में घेराबंदी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 04 अभियुक्तों 1.प्रदीप, 2.अर्जुन, 3.सुबेदार, 4.फूलचन्द को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 06 अवैध तमंचे 315 बोर, 06 जीवित, 06 खोखा कारतूस 01 अर्ध निर्मित अवैध तमंचा 12 बोर, 03 जीवित, 03 खोखा कारतूस, 01 स्वीफ्ट कार, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।
इस सम्बन्ध में थाना रानीगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. प्रदीप निवासी सण्डौरा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
2. अर्जुन निवासी पूरे चरन, मेढ़ौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
3. सुबेदान निवासी कटरा इन्द्रकुंवर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
4. फूलचन्द निवासी बरहुंआ भोजपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
1. 06 अवैध तमंचे 315 बोर, 06 जीवित, 06 खोखा कारतूस
2. 01 अर्ध निर्मित अवैध तमंचा 12 बोर, 03 जीवित, 03 खोखा कारतूस
3. 01 स्वीफ्ट कार
4. भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…