**जुआं सट्टा खेलते हुये 12 लोग गिफ्तार**
42,080 रूपये व सहित सट्टा पर्ची/ताश बरामद
शाहजहांपुर। जिले में पुलिस ने विभिन्न थानों में 12 जुआरियों को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास 42080 रुपये बरामद किए है। पुवाया थाना पुलिस ने नत्थू निवासी कसभरा थाना पुवाया व शाहिद निवासी हरदयालपुर थाना पुवायां को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 16000 नगद व सट्टा पर्ची बरामद की गई। वही जलालाबाद थाने में संतोष निवासी प्रतापनगर, कमलेश निवासी मजरा को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से 700 रुपये नगद व ताश के पत्ते बरामद किए। थाना खुटार पुलिस ने सुधीर, प्रेमशंकर, प्रमोद निवासी बजरिया को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के कब्जे से 1380 रूपये नगद बरामद किये। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआं अधि. पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान किया।
पत्रकार सतीश चंद्र शाहजहांपुर