*रौजा की मठिया कॉलोनी में नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव…
शाहजहांपुर। रौजा थाना क्षेत्र के मठिया कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव महिला की पुष्टि होने पर हड़कंप मच गया। जिस गली में कोरोना पॉजिटिव महिला पाई गई है उस गली को पूरी तरह से बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया। तथा कोई भी व्यक्ति बेवजह ना घूम सके इसलिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बता दें कि उर्मिला पत्नी कृष्ण कुमार राठौर निवासी मठिया कॉलोनी रौजा स्वास्थ्य विभाग में नर्स है। खांसी जुकाम बुखार होने पर उसका सैंपल भेजा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया है कि जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योंकि इससे पूर्व आदर्श नगर कॉलोनी की गली नंबर दो में भी सहायक लोको पायलट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था वह क्षेत्र भी पूरी तरह अभी भी सील है तथा अन्य 48 लोगों के सैंपल भी भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। एसडीएम सदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक रौजा अशोक पाल सिंह ने मठिया कॉलोनी पहुंच कर गली को बैरिकेडिंग लगाकर सील करा दिया है। तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पूरी गली को सैनिटाइज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक रोजा अशोक पाल सिंह ने बताया की इस दौरान मठिया कॉलोनी कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधत रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है तथा कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला नर्स के पति, ससुर सहित सभी परिजनों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों को होम कोरिनटीन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इनके परिवार के सदस्य जिन जिन लोगों के संपर्क में रहे हैं उन सभी लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…