भुता थाना पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक सिपाही और एक बदमाश घायल…
बरेली/उत्तर प्रदेश विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद एक्शन में नजर आ रही उत्तर प्रदेश पुलिस,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के नेतृत्व में टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बा भुता से बहादुरपुर गांव जाने वाले रास्ते पर पढ़ने वाले ग्राम बहादुरपुर के जंगल में दो शातिर बदमाशों को अवैध असलहा के साथ होने तथा किसी घटना को अंजाम दिए जाने की फिराक में होने की सूचना पर थानाध्यक्ष मैं फोर्स के ग्राम बहादुरपुर के जंगल में पहुंचे।पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में हेड कांस्टेबल संजय कुमार घायल हो गए। आत्मरक्षा के लिए पुलिस बल द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश वीरेंद्र कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना भुता जनपद बरेली उम्र करीब 28 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे वो घायल हो गया।तथा दूसरा बदमाश तेजपाल उर्फ़ तेजा पुत्र श्रीकृष्णा निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना भुता जिला बरेली अंधेरे व गन्ने की फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पौनिया(तमंचा) 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा तीन अद्द कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना भुता पुलिस ने उपर्युक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पत्रकार-इमरान खान (अरशद पठान) की रिपोर्ट…