कोरोना थर्मामीटर से टेंपरेचर के साथ ग्रामीणों को मास्क वितरित करते प्रधान लवकुश यादव…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहवा के रानीखेड़ा में आज पुनः सभी लोगो को सैनिटाइजर से हाथों को धुलने के बारे में बताया गया और इंफ्राटेक थर्मामीटर टेंम्परेचर टेस्ट से लवकुश यादव प्रधान ने स्कैनिंग भी किया जिसमें सभी लोग स्वास्थ्य है साथ ही सभी को मास्क भी वितरण किया गया सभी लोगो मे स्कैनिंग जाँच होने से खुशी का माहौल देखने को मिला साथ ही मास्क उपलब्ध होने से सभी लोगो ने खुशी महसूस किया ग्राम प्रधान लवकुश यादव ने कहा अभी और गाँव में आशाओ द्वारा थर्मामीटर से टेंम्परेचर टेस्ट किया जाएगा जिससे हम सभी कोरोना महामारी से लड़ने में कामयाब हो सके प्रधान ने सभी ग्रामीणो से पुनःअपील भी किया कि दूरी बना कर रहे कही भी झुंड बनाकर न बैठे समय समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर या हैण्डवास करते रहे है जिससे हम सभी बीमारियों से दूर रहेंगे कार्यक्रम मे प्रधान लवकुश यादव व आशा यादव आशा कान्ती लोग मौजूद रहे।
सवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…