कोरोना महामारी को देखते हुए एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ कस्बे का किया भ्रमण…
मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में बढ़ते कोरोना मामले के देखते प्रशासन ने कमर कस ली है कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मोहल्ले को सैनिटाइज कराने के साथ ही मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी किंशूक श्रीवास्तव ने मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला व पूरी फोर्स के साथ मोहनलालगंज कस्बे में भ्रमण कर दुकानदारों के साथ ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए आदेशित किया वही जो दुकानदार बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान दे रहे थे उनका मौके पर ही चालान किया गया उप जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से मोहनलालगंज कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वही मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने अनाउंसमेंट करके लोगों को जानकारी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया तो उस पर जुर्माना किया जाएगा वही सोशल डिस्टेंस को लेकर के भी इंस्पेक्टर ने लोगों को जागरूक किया। बताते चलें कि मोहनलालगंज में 6 पुलिसकर्मियों सहित एक मोबाइल कारोबारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है लेकिन अगर बात करें व्यापारियों की तो मोहनलालगंज ज्यादातर किराना व्यापारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं उनकी दुकानों पर ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाता है और ना ही वह मास्क का प्रयोग करते हैं। मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…