यूपी में अपराधियों को “ठोंकने” का अभियान जारी…
पन्ना यादव उर्फ डाक्टर: (फाइल फोटो) 👆
जेलर की पिटाई करने वाला एक लाख का इनामी “डाक्टर” मुठभेड़ में ढेर…
लखनऊ/गोरखपुर। प्रदेश में अपराधियों को “ठोंकने” का पुलिस का अभियान जारी है, इसी कड़ी में आज बहराइच जिले में भी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर को मार गिराया। एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही के अनुसार अपराधी पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर की काफी दिनों से तलाश थी। बहराइच, गोंडा, लखनऊ, वाराणसी, लखीमपुर, संतकबीरनगर, गोरखपुर समेत 10 जिलों में हत्या और लूट जैसे अपराधों में मुकदमों में वह वांछित था।
उन्होने बताया कि अपराधी पन्ना यादव के विरुद्ध विभिन्न जिलों में 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। आईजी जोन ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। मोबाइल फोन की लोकेशन से एसटीएफ को उसके बारे में सूचना मिली थी वह गांव के बाहर मकान बनवा रहा है। वह पचीस दिन पूर्व गोरखपुर से आया था, मुठभेड़ के समय पन्ना गांव के बाहर नवनिर्मित मकान में अकेले था।
हिस्ट्रीशीटर पन्ना यादव ने गोरखपुर में जेलर की पिटाई की थी, यही नहीं वह एक बार गोरखपुर से जेल से फरार भी हो गया था। पन्ना यादव गोरखपुर के गुलरिया थानांतर्गत मंगलपुर का रहने वाला था। बीती रात बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएफ एवं हरदी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए पीएचसी जे जाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मुठभेड़ स्थल से कई असलहे एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…