चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यक्ति…
कट्टा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…
भवानी गंज सिद्धार्थनगर।अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस ने आज एक व्यक्ति को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर के आदेश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में तथा रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज के नेतृत्व में उ0नि0 अशोक कुमार दुबे मय हमराह द्वारा भवानीगंज थाना अंतर्गत वहद ग्राम भरडिया से डुमरियागंज जाने वाली बड़ी नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान समय 03.45 बजे एक व्यक्ति के कब्जे से एक अदद कट्टा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त
महबूब आलम उर्फ कल्लू दादा पुत्र मोहम्मद आलम ग्राम – बिथरिया, थाना-भवानीगंज, जनपद-सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना भवानीगंज पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा गया ।
पत्रकारअसदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…