बजरंग दल ने श्रावण मास में मीट बिक्री पर रोक लगाने की उठाई मांग सौपा गया ज्ञापन…
शाहजहांपुर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रावण मास में मीट बिक्री पर रोक लगाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी एडवोकेट ने कहा कि श्रावण मास जब एवं पूजन का मास कहा जाता है। सभी हिंदू जनमानस भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र पुष्प पुष्प अर्पित कर गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास को दृष्टिगत रखते हुए डीएम से वह मांग करते हैं संपूर्ण जिले में चल रही मीट एवं बकरे और मुर्गे का अवैध दुकानें तत्काल बंद की जाए। शाहजहांपुर की सीमा से लेकर सभी जनपद में जो भी मेन सड़कों पर खोखा आदि रखकर अवैध रूप से बकरा मुर्गा काटते हैं। उनको तत्काल बंद किया जाए। उन्होंने अभिहित अधिकारी पर मोटी रकम लेकर के गलत तरीके से लाइसेंस जारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिनके खिलाफ गौकसी के3 मुकदमे दर्ज है उन्हर ही लाइसेंस दिए जा रहे है। उन्होंने जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मीट कारोबारी बिना मानक पूरे किए हुए मांस को रखते हैं। चोरी-छिपे गोकशी करके मांस सप्लाई किया जा रहा है। बजरंग दल के जिला मंत्री ने तत्काल अभिहित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय नहीं लिया गया तथा मानक ना पूरे किए जाने के बावजूद लाइसेंस धारी मीट कारोबार कर रहे हैं। उनके खिलाफ बजरंग दल आंदोलन करेगा तथा जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव भी करेगा। इस दौरान ओम सिंह, राजीव, वेद प्रकाश, राकेश कुमार, अमर सिंह, राजेश कुमार, भरत प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…