शहीद सीओ का पत्र वायरल: मामले की जांच एडीजी जोन करेंगे, कार्रवाई होगी…

शहीद सीओ का पत्र वायरल: मामले की जांच एडीजी जोन करेंगे, कार्रवाई होगी…

शहीद सीओ की बेटी वैष्णवी: सड़े-गले सिस्टम ने ली पिता की जान 👆

वहीं इस पत्र के सामने आने के बाद शहीद सीओ की बेटी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है…

कानपुर/उत्तर प्रदेश। कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस पर हुए हमले की घटना के बाद शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र द्वारा चौबेपुर एसओ विनय तिवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्कालीन एसएसपी अनंतदेव को लिखे गए पत्र के वायरल होने के मामले की जांच होगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसकी जांच एडीजी जोन जेएन सिंह करेंगे।
इससे पूर्व आज दिन में आईजी मोहित अग्रवाल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि का एसएसपी कार्यालय से फाइल मंगा रहे हैं। उन्होने कहा कि एक-एक तथ्य की हम जांच करेंगे। जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी रहते हुए अनंतदेव ने सीओ की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। अनंतदेव इस समय एसटीएफ के डीआईजी हैं।
वहीं इस पत्र के सामने आने के बाद शहीद सीओ की बेटी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

बिल्हौर के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी वैष्णवी ने कहा है कि सड़े-गले सिस्टम ने ली है उसके पिता की जान। वैष्णवी ने कहा कि पापा मुझे डाक्टर बनाना चाहते थे, अब वह डाक्टर नहीं बनेगी। वह पुलिस में भर्ती होकर पिता की मौत का बदला लेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…