यौन हिंसा की घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की एसएफआई के जिला मंत्री सौरभ मिश्रा…
दिनांक 6/07/ 2020 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई ) सुल्तानपुर ने बालिकाओं के ऊपर बढ़ते अत्याचार,रेप,एवं हत्या के विरोध में अखिल भारतीय आह्वान पर विरोध दर्ज कराया।एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं पर अत्याचार व रेप की घटनाएं मौजूदा समय पर बहुत ज्यादा बढ़ी हैं लॉक डाउन अवधि के दौरान परिवार में लोगों की संख्या बढ़ने से भी महिलाओं पर कई प्रकार के दबाव बढ़े हैं।जनपद सुलतानपुर में ही दर्जनभर की संख्या में बालिका व महिलाओं ने आत्महत्या किया है बलात्कार और बलात्कार के बाद हत्या की घटना भी लगातार बढ़ रही है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रोके जाने की जरूरत है ।
जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि हाल ही में हुई कानपुर सेल्टर हाउस की घटना पर सरकार ने बिना जांच किए पर्दा डाल दिया इस तरीके की घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही ना होने से और पर्दा डालने से ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और वह पुनः दूसरी घटना को निर्भीकता के साथ अंजाम दे देते हैं हमारा संगठन लगातार बढ़ रही यौन हिंसा की घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने व ऐसी धटनाओं को रोके जाने की मांग करता है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सैफ़ हामिद अली खान,पार्थ द्विवेदी,शशांक पाण्डेय,राजीव तिवारी,दीपा तिवारी,निधि,आँचल, आशुतोष,आर्यन मौजूद रहे ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…