इतिहास प्रवक्ता पद पर परवीन जहाँ के चयन से क्षेत्र का मान बढ़ा…
कड़ी मेहनत एवं निरंतरता से हासिल की मंजिल…
जहाँगीरगंज (अंबेडकरनगर)। जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के हथिनाराज इंदईपुर गांव निवासी परवीन जहाँ ने प्रवक्ता पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बीते दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणाम में परवीन जहाँ को यह सफलता हासिल हुई है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। बता दें कि परवीन जहाँ की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही संपन्न हुई, हाईस्कूल राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर, इंटरमीडिएट आर कन्या इंटर कालेज टाण्डा अम्बेडकरनगर, उच्च शिक्षा बीए.एम.ए.बीएड.इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है नेट जेआरएफ की उपलब्धि प्राप्त कर चुकी है वर्तमान मे पीएचडी की पढ़ाई अभी चल रही है। मौजूदा समय में इलाहाबाद में रहकर तैयारी कर रही थीं इसी बीच घोषित हुए परीक्षा परिणाम में परवीन जहाँ ने इतिहास विषय से प्रवक्ता पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
परवीन जहां की सफलता पर स्थानीय लोगों के अलावा फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबन्धक मोहम्मद हारून अन्सारी, प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफीक अन्सारी सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी है। परवीन जहाँ ने अपनी सफलता का श्रेय पिता इकरामुद्दीन एवं माता के अलावा गुरुजनों भाईयों बहनों एवं मित्रों को दिया है। परवीन ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं निरंतरता के साथ किसी भी मंजिल को आसानी से हासिल किया जा सकता है।
पत्रकार सैय्यद मेंहदी की रिपोर्ट, , ,