अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में…

अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में…

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की…

बरेली/उत्तर प्रदेश शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार आशीष ने मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि देश में व्याप्त वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में पुलिस विभाग के कर्मचारी लगातार रात दिन जिस तरह से देश के लिए कार्य कर रहे हैं।यह बहुत ही सराहनीय एवं वंदनीय है।परंतु यह सरकार का भी दायित्व है। कि पुलिस विभाग को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए उचित प्रबंध किए जाने चाहिए।आज हमारे पुलिस विभाग के अधिकारीगण व सिपाहीयों सभी स्ट्रेस से भरे हुए हैं।सुविधा के नाम पर आज तक उनकी सुनवाई किसी सरकार में नहीं हुई है। पुलिस के कार्य पर प्रश्न लगाना तो बहुत आसान है।परंतु जिन परिस्थितियों में यह सभी कार्य करते हैं।इस पर भी सरकार को अपना ध्यान आकर्षित करना अनिवार्य है।मैं कुछ निम्न सुझावों पर आपका ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। पुलिस विभाग के कर्मचारियों का टीए डीए का भुगतान जल्द से जल्द होना चाहिए।गस्त के लिए छोटे वाहनों को 5000 और चार पहिया वाहनों को कम से कम 2000 प्रत्येक महीना की दर से पेट्रोल डीजल निर्धारित करना चाहिए। वर्दी के लिए जो सरकारी पैसा मिलता है वह पर्याप्त नहीं है और जितने समय बाद मिलता है वह भी सही नहीं इस पर विचार होना चाहिए।बीमार होने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मिलना चाहिए वह भी कैशलैस हॉस्पिटल से इलाज और उनके बिलों का भुगतान तत्काल होना चाहिए। हमारी पुलिस के कर्मचारियों को मुक्त कार्य करने की आजादी होनी चाहिए कानून बाथरूम और बैरक में रहने की व्यवस्था कुछ लेवल की होनी चाहिए पुलिस को अगर सरकार सहयोग करेगी तो अपराध कभी हो ही नहीं सकता।

पत्रकार इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…