राज्यपाल सचिवालय के दो अधिकारी प्रोन्नत…
लखनऊ 01 जुलाई। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल सचिवालय के निजी सचिव धर्मेन्द्र सिंह की पदोन्नति निजी सचिव-3 विशेष श्रेणी वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 (रू0 78800-2092000) में तथा निजी सचिव दिनेश चन्द्र पंत की पदोन्नति निजी सचिव श्रेणी-2 वेतन मैट्रिक्स लेवल-11 (रू0 67700.208700) में करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…