मुड़िया मेला निरस्त होने के बाद भीड़ को रोकने को लेकर बैठक करते…
एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी,एसपी देहात श्रीश चंद, एसडीएम राहुल यादव अन्य…
भीड़ को रोकने के लिए पुलिस तैनात मुड़िया मेला में भीड़ रोकने में प्रशासन की रणनीति कामयाब…
पहले दिन एकादशी को परिक्रमा में नहीं आये श्रद्धालु वैरियरों पर पुलिस फोर्स की तैनाती…
गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त होने के बाद भीड़ रोकने के लिए प्रशासन की रणनीति कामयाब हो गई है। मेला के पहले दिन बुधवार को परिक्रमा में श्रद्धालुओं का आवागमन पुरी तरह से रूक गया। मुड़िया मेला 1 से 5 जलाई तक लगना था लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते शासन के दिशा-निर्देश पर प्रशासन ने स्थानीय मंदिरों के सेवायत व जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर मेला को निरस्त करने की सहमति बना ली गई। अब प्रशासन के सामने भीड़ को रोकने की चुनौती सामने आई जिसमें प्रशासन ने रणनीति बनाकर कामयाबी हासिल की। अभी मेला के चार दिन शेष हैं। प्रशासनिक अधिकारी मेला क्षेत्र के साथ-साथ वैरियर व सील पांइंटों पर नजर बनाये हुए हैं। मेला के पहले दिन एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने बैठक कर भीड़ रोकने की तैयारियों की समीक्षा की। एसपी देहात श्रीश चंद ने वैरियर व सील ऐरिया का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बाहरी वाहन के प्रवेश पर कार्रवाई बात कही। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि मुड़िया मेला निरस्त होने के बाद भीड़ की आशंका को देखते हुए रणनीति के तहत इंतजाम किये गये जिसमें पहले दिन लोगों के आने-जाने के रास्तों को रोक दिया है। स्थानीय लोगों के प्रवेश पर रोक नहीं लगी है। लेकिन कोरोना संक्रमण काल में लोग वेवजह न निकलें। सतीश कुमार त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त हो गया हैे। होर्डिंग व बेरिकेटिंग लगा दिये गये हैं। बारह पाइंटों पर नजर रखने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। लोगों की सुरक्षा जरूरी है। स्थानीय लोगों की परिक्रमा पर भी रोक है। बाहर से आने वाली गाड़ियों को वापिस कर रहे हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…