सीएससी यूपी दिवस प्रशिक्षित को प्रमाण पत्र तथा मास्क देकर किया सम्मान…
मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंडित उमेश शर्मा मौजूद…
नगराम प्रधानमंत्री की मंशा है कि पूरा भारत डिजिटल हो ऐसे में 30 जून को सीएससी यूपी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा “सीएससी यूपी दिवस” कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को मोहनलालगंज के छतौनी गांव में अतिथि के रूप में पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के समस्त सीएससी वी एल ई की उपस्थिति में मनाया गया ।
कॉमन सर्विस सेंटर में भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान मानधन योजना , प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र, डीजीपे नकदी एवं निकासी, ऑनलाइन सीएससी शिक्षा में ग्रामीण बच्चों का पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, इत्यादि लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखने के साथ सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करते हुये किया गया। इस दिवस पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अन्तर्गत वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष द्वारा प्रशिक्षित छात्रों का प्रमाण पत्र और मास्क भी वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के समस्त सीएससी संचालकों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए ग्रामीणों को घरों में ही सेवाएं उपलब्ध कराई। उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने घर बैठे सीएससी से मिल रही सुविधाओं की जमकर सराहना किया । कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंडित उमेश शर्मा ने सीएससी वी एल ई राजेश कुमार , प्रदीप कुमार , नीरज कुमार, अजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान सीएससी एकेडमी स्किल सेंटर के एमडी- सौरभ सिंह चौहान , मोहनलालगंज वाई फाई चौपाल चैंपियन वी एल ई जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…