30 जून का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

30 जून का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 182 दिन है। साल में अभी और 183 दिन और (लीप वर्ष में 184 दिन शेष है।
🔹1294- स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को बाहर निकाला गया।
🔹1868- क्रिस्टोफर श्लेस ने टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया।
🔹1870- अदा केपले यूएस में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं।
🔹1894- लंदन में टॉवर ब्रिज काे खाेला गया।
🔹1937- दुनिया का पहला इमरजैंसी नंबर 999 लंदन में जारी किया गया था।
🔹2000- अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।
🔹1914- दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया।
🔹1938- बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नज़र आया।
🔹1947- भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई।
🔹2008- भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज को इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ़ बुक कीपर्स (आईएबी) के न्यू बिजनेस आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

🎖 30 जून को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1903- भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य मुकुट बिहारी लाल भार्गव का जन्म हुआ।
🔹1928- हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर कल्याणजी का जन्म हुआ।
🔹1934- भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी. एन. आर. राव का जन्म हुआ।
🔹1969- श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या का जन्म हुआ।

😔 30 जून को हुए निधन 💐

🔹1917- भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक दादा भाई नौरोजी का निधन हुआ।
🔹1953- जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान मौत हो गई।
🔹1980- भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए।
🔹2003- चार आस्कर पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री कैथरीन हेपबर्न का निधन हुआ।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट