किछौछा शरीफ दरगाह को कुछ और दिन बंद रखने के पक्ष में हैं स्थानीय लोग….
कोरोना महामारी के चलते 30 जून तक के लिए बंद की गई थी दरगाह, बंदी का कल आखिरी दिन…
अंबेडकरनगर। कोविड 19 के मद्देनजर किछौछा शरीफ दरगाह को कल 30 जून के आगे भी बन्द रखने की जरूरत महसूस की जा रही है, फिलहाल 30 जून तक दरगाह बन्द है बावजूद इसके बड़ी संख्या में जायरीन जियारत के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका को बल मिल रहा है।
किछौछा शरीफ में हज़रत मखदूम अशरफ़ जहांगीर सिमनानी र.अ. की विश्व प्रसिद्ध दरगाह है। यहां पर बड़ी संख्या में भूत प्रेत, जादू और आसेब से पीड़ित लोग आते हैं और शिफायाब होकर वापस जाते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में देश के कोने कोने से लोग यहां आकर अदालत और हाज़िरी करते हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मद्देनजर जब लॉकडाउन लागू किया गया तो हर धर्मस्थल की तरह यहां की दरगाह को भी दर्शन के लिए बन्द करा दिया गया। अनलॉक-1 में अन्य धर्मस्थल तो खोल दिए गए लेकिन एहतियात के तौर पर दरगाह को बंद ही रखा गया। जायरीनों के आने का सिलसिला जारी हो गया है, ऐसे में स्थानीय लोगों ने दरगाह को फिलहाल कुछ दिन तक और बन्द रखे जाने की जरूरत पर जोर दिया है।
पत्रकार असलम अब्बास की रिपोर्ट, , ,