कोरोना को लेके बड़ी समझदारी की बात लिख दी गांव ने…
अमल कर लिया तो बचने के चांस हैं…
जुन शनिवार 27-6-2020 नई दिल्ली: इस समय लगभग सारी दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस फैला हुआ है और अभीतक इसकी कोई प्रॉपर दवाई नहीं बन पाई है जहां ऐसे में बस एक ही बात कही जा रही है कि मास्क लगा के रखो, एक दूसरे से दूरी बनाकर रखो और जितना ज्यादा हो सके घर में ही रहो।वहीं इसी बीच एक गांव में दीवारों पर कोरोना को लेके विचार लिखे गए हैं इन्हीं में से एक विचार सोशल मीडिया पर छा गया है।वैसे अच्छा विचार है आप खुद देखिये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…