नशा एक अभिशाप है…
इस अभिशाप से बचिए-पतविंदर सिंह…
नैनी प्रयागराज /अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह सभागार से दोनों हाथों में तख्तियां लेकर, प्ले कार्ड लेकर पदयात्रा निकालकर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि मनुष्य ने अनेक उपलब्धियों के साथ-साथ कुछ मादक पदार्थों(शराब,कोकीन, स्मैक, तम्बाकू व भांग गांजा आदि) की भी खोज की, शुरू में मादक पदार्थों का केवल खुशी में आंनद ओर गम भुलाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, फिर इसे कुछ धार्मिक , सामाजिक व अन्य खुशी के अवसरों से जोड़ दिया,ओर आज हमारी वर्तमान पीढ़ी धीरे-धीरे इसकी जकड़ में आ रही है, नशीले पदार्थ आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है,नशीले पदार्थों के कारण लाखों लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं और लाखों लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और अनेक लोगों का जीवन बर्बादी के कगार पर है, अनेक परिवार इसकी चपेट में आ चुके हैं, समय समय पर हमारी जैसी अनेक सामाजिक कार्यकर्ता से इसके खिलाफ जनजागरण फैलाने का प्रयास किया ,आज भी कुछ सामाजिक संगठन, केन्द्र व राज्य सरकार, स्वयंसेवक,व सामाजिक कार्यकर्ता इसके खिलाफ जन जागरण फैला रहे हैं
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आईए हम भी इस अंतरर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर शपथ ले कि हम किसी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे, अपने परिवार व समाज को नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए कार्य करेंगे,अपने समाज व क्षेत्र में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता फैला के लिए कार्य करेंगे l जन जागरूकता पदयात्रा में हरमन सिंह, दलजीत कौर, विकास अरोरा, उमाशंकर, प्रभात मोहन श्रीवास्तव,सभी सोशल डिस्टेंस, मार्क्स लगाकर जन जागरूकता करते रहेl
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…