बारिश के चलते तहसील परिसर में जलभराव…

बारिश के चलते तहसील परिसर में जलभराव…

जब तहसील का है ये हॉल तो बाकि सब राम भरोसे…

मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ के अंतर्गत आने वाले मोहन लाल तहसील को आदर्श तहसील का दर्जा तो मिल चुका है लेकिन तहसील परिसर को देखकर यह कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि यह आदर्श तहसील परिसर है थोड़ी सी बारिश ने तहसील मोहनलालगंज की पोल खोल कर रख दी मोहनलालगंज तहसील पूरी तरह से जलमग्न है राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में थोड़ी सी बारिश में हो जाने से पूरा तहसील परिसर लबालब पानी से भर गया इन सब के बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है सवाल ये उठता है जिनके भरोसे क्षेत्र है वह खुद है उनके अव्यवस्थाओं का शिकार है।बारिश के कारण तहसील परिसर में जलभराव हो जाने के कारण अधिवक्ताओं, तहसील संबंधित कार्यों के लिए आए लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन द्वारा इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। मोहनलालगंज क्षेत्र में ऐसी कई जगह हैं जहां थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है उन सब के बावजूद भी मोहनलालगंज प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। तहसील कार्यालय परिसर के तमाम हिस्सों में जहां पर अधिवक्ता गण बैठते हैं उसके सामने जरा सी बारिश में ही जलभराव हो जाया करता है। इससे अधिवक्ताओं, स्टाम्प विक्रेताओं और मुंशियों आदि को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।तहसील परिसर में समुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी इकट्ठा हो रहा। जलभराव और कीचड़ की वजह से यहां आने-जाने वाले लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…