लखनऊ में कोरोना से दो और लोगों की मृत्यु, इसमें एक युवती दिल्ली की…..

लखनऊ में कोरोना से दो और लोगों की मृत्यु, इसमें एक युवती दिल्ली की…

पुलिस कमिश्नरेट आॅफिस तक पहुंचा कोरोना: जेसीपी स्कोर्ट के 8 सिपाही संक्रमित, 48 घंटे के लिए आॅफिस बंद किया गया…

जेसीपी नवीन अरोड़ा ने स्वयं को किया क्वारंटीन: 26 नए पाॅजिटिव में एक चैनल के भी 6 कर्मचारी…

यूपी में पिछले 24 घंटे में 15 और लोगों की मौत…

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में एक पुरुष व एक युवती की मृत्यु हो गई वहीं 26 और पाॅजिटिव मिले हैं। कोरोना लखनऊ के पुलिस कमिश्नर आफिस तक पहुंच गया है। कमिश्नरेट का पुलिस आफिस 48 घंटे के लिए बंद किया गया। ज्वाइंट सीपी एस्कार्ट के 8 सिपाही भी बताए जा रहे हैं कोरोना पाॅजिटिव। लखनऊ में आरपीएफ के भी 6 जवान किए गए क्वारंटीन।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सेक्टर आई-एलडीए कालोनी निवासी 45 वर्षीय पुरुष की कल रात 9 बजे कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। मरीज को 23 जून को भर्ती कराया गया था, रोगी को acute respiratory distress syndrome हुआ और वह shock में चला गया, उसे काफी प्रयासों के बावजूद बचाया नहीं जा सका। कोरोना वार्ड में भर्ती एक युवती की भी आज सुबह मृत्यु हो गई। नई दिल्ली के प्रेम कुंज निवासी 24 वर्षीय इस युवती को आज सुबह ही पौने 8 बजे भर्ती कराया गया था। युवती का एक्सीडेंट हुआ था, उसे multiple organ failure हो गया था और वह shock के साथ respiratory failure में चली गयी थी।
सुबह सवा 8 बजे उसकी मृत्यु हो गयी।
लखनऊ के बांसमंडी (डालीगंज) स्थित पुलिस कमिश्नरेट आॅफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय को सैनेटाइजर करने का कार्य किया जा रहा है। ज्वाइंट सीपी (कानून-व्यवस्था) नवीन अरोड़ा के स्कोर्ट के 8 सिपाहियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप। जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भी कराया कोरोना टेस्ट और एहतियातन स्वयं व परिवार को किया क्वारंटीन। इसके अलावा आरपीएफ के 6 जवानों को भी एहतियातन क्वारंटीन किया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फर्जी तरीके से टिकट बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने के बाद अस्थाई जेल में बंद किया गया था, जहां इन जवानों की ड्युटी थी। जेल में बंद युवक निकला कोरोना संक्रमित। रिपोर्ट आने के बाद जवानों को किया गया क्वारंटीन, सभी के सैंपल भेजें गए जांच के लिए।
उधर केजीएमयू के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में कल 2,535 सैंपल की जांच हुई जिसमें 73 पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें 26 लखनऊ के हैं। नए मिले पाॅजिटिव में 6 महिलाएं शामिल हैं। इन 26 पाॅजिटिव में शहर में एक निजी चैनल में कार्यरत 6 लोग, रिजर्व पुलिस लाइन के 8, पारा एवं आशियाना का एक-एक व एफआई बिल्डिंग के 4 व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलाव यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में कोरोना के 654 नए केस मिले।पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 मरीजों की हुई मौत। यूपी में अब तक कोरोना से 611 लोगों की मौत हुई। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 20,193 है 13,119 लोग अभी तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

लखनऊ में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या हुई 36

केजीएमयू में सैंपलों की कल की जांच में जहां 26 लोगों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी, वहीं शाम होते-होते पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। लखनऊ में कोरोना के 36 नए केस पाए गए। आज सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 468 लोगो का लिया गया सैम्पल।रिजर्व पुलिस लाइन-8, न्यूज चैनल-6, पारा-1, एलबीआरएन-1, आलमबाग-7, तेलीबाग-1, 108 -4, गौतमपल्ली-3, एलडीए-1, विभूतिखण्ड-1, हुसैनाबाद-1, विवेकखण्ड-1, विजयनगर-1 के रोगी मिले।
आज 43 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद किया गया डिस्चार्ज भी किया गया। 27 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने के निर्देश। राजधानी लखनऊ में अब 92 कन्टेनमेन्ट जोन एक्टिव हैं। (25 जून 2020)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,