15 अभियुक्त के विरुद्ध धारा 110 जी द॰प्र॰सं॰ के तहत कार्यवाही की गई…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के द्वारा पुलिस ने अभियुक्त बजरंग उर्फ बजरंगी रावत पुत्र नन्हू निवासी गनेशगंज, बिन्दौआ, सोनू राव पुत्र स्वः छंगालाल निवासी कीर्तिखेड़ा मजरा कनकहा, लाल बहादुर रावत, अनुरोध पुत्र स्वः हरिदीन निवासी धनवारा, दिलीप पुत्र राजाराम व उमेश पुत्र घसीटे निवासी कुन्दन खेड़ा, राकेश पुत्र सहजराम निवासी गोपाल खेड़ा मजरा पुरसैनी, चमनलाला उर्फ चम्बेलाल पुत्र स्वः महेश निवासी परदर पश्चिम, भजनलाल उर्फ रामभजन पुत्र स्वः शिवबालक निवासी परवर पश्चिम, अंकित पुत्र बृजेश निवासी उतरगाँव, सोहन पुत्र मैकूलाल निवासी उतरगाँव, उपेन्द्र उर्फ निरंजन सिंह पुत्र स्वः बृजगोपाल सिंह निवासी गनेशगंज बिन्दौवा, विश्राम पुत्र अंगून निवासी मवैया मजरा परवर पश्चिम और रिंकू सुनाल पुत्र प्रेम नरायन निवासी गनेशगंज के विरूद्ध धारा 110जी द॰प्र॰सं॰ की कार्यवाही की गई।
सवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…