उप संभागीय परिवहन कार्यालय रामनगर द्वारा यातायात बस संस्थाओं से जुड़े चालक ,परिचालकों को…
कोरोना संकट मैं बेहतरीन सेवाएं देने वाली कोरोना योद्धाओं तथा लॉक डाउन के कारण…
आर्थिक संकट से जूझ रहे चालक परिचालकों को खाद्य सामग्री वितरित की…
रामनगर न्यूज़:-उप संभागीय परिवहन कार्यालय रामनगर द्वारा यातायात बस संस्थाओं से जुड़े चालक ,परिचालकों को कोरोना संकट मैं बेहतरीन सेवाएं देने वाली कोरोना योद्धाओं तथा लॉक डाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे चालक परिचालकों को खाद्य सामग्री वितरित की।
उप संभागीय परिवहन कार्यालय के उप संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे के दिशा निर्देशन में आज कर अधिकारी नेहा झा ने प्रगतिशील पर्वतीय सांस्कृतिक परिषद में 250 से अधिक चालक परिचालकों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उप संभागीय परिवहन कार्यालय की के ग्रेट वालिया, अजीम जी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की है भास्कर उपरेती, उमेश तिवारी, विश्वास , मनमोहन अग्रवाल आदि के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फ़ोटो -प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पेंठपडाव में चालक परिचालकों को खाद्य किट वितरित करते हुए उप संभागीय कार्यालय परिवहन कार्यालय की कर अधिकारी नेहा झा एवं ग्रेट वालिया भी मौजूद रहे
समीम दुर्रानी रामनगर नैनीताल उत्तराखंड।