जिलाधिकारी और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की अपील पर स्कूल प्रबन्धक ने फ़ीस माफ़ी करने का दिया पत्र…

जिलाधिकारी और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की अपील पर स्कूल प्रबन्धक ने फ़ीस माफ़ी करने का दिया पत्र…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण स्कूल लगभग 4 महीने से बंद चल रहे है इससे छात्रों के अभिभावको पर फ़ीस का भार बड़ गया था इस परेशानी को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर फ़ीस माफ़ कराने की मांग की थी इस पर जिलाधिकारी द्वारा आदेश किया गया था की कोई स्कूल प्रबंधक अभिभावको पर दबाब न डाले और स्कूल खुलने पर किस्तो में ले। इसके बाद शिव विधा मन्दिर प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल,उदी मोड़ चौराहा, इटावा के प्रबंधक ब्रजेंद प्रताप् सिंह राठौड़ द्वारा जिलाधिकारी और कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष की अपील पर अमल करते हुए।फ़ीस माफ़ी का पत्र आज जिलाधिकारी और पूर्व जिलाध्यक्ष को दिया जिसमे पुरे लोक डाउन पीरियड माह अप्रैल मई, जून की फ़ीस विधालय में पंजीकृत 460 छात्र, छात्राओं के माफ़ी की घोषणा की गई।इस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रबंधक की प्रंसनशा की और कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी प्रबंधक का आभार व्यक्त किया और आशा की और प्रबंधक भी फ़ीस माफ़ी का अनुसरण करें।इस अवसर पर ,संजय दोहरे, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,बी एस तोमर,आशीष यादव,मुनीश यादव आदि शामिल थे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…