भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की…
लखनऊ 23 जून। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राजधानी लखनऊ में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। जबकि पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पूरे प्रदेश में मण्डल स्तर पर डिजिटल संवाद के माध्यम से गोष्ठियां कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिमांशु दुबे, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी ने बताय की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए को समाप्त करते हुए एक निशान, एक विधान और एक संविधान का जो सपना देखा था। उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को पूरा किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए की समाप्ति से राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत हुई है। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, अखण्डता व अक्षुण्यता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने का जो मार्ग प्रशस्त किया, भाजपा उस पथ पर आगे बढ़ रही है।
श्री सिंह ने कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पण करते हुए कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र को सर्वोपरि मान कर राजनीति के मानदण्ड स्थापित किये। उन्होंने गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, वनवासी की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक समृद्धि से देश की समृद्धि का मंत्र दिया है। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के लिए डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार कत्र्तव्य पथ के पथ प्रदर्शक है। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को बलिदान दिवस पर शत-शत नमन।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…