*अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक और केस…..*
*करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती की “वेवफाई” को बताया गया आत्महत्या की वजह, 24 जून को होगी सुनवाई*
*रिया से मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की “हिंद वतन समाचार” पर खबर भी चली थी*
*देश के अलग-अलग हिस्सों में सुशांत के सात फैन ने भी की आत्महत्या !*
*”हिंद वतन समाचार” पर 15, 17 एवं 18 जून को चली खबरें* 👆
*लखनऊ/मुंबई/मुजफ्फरपुर।* युवा वर्ग के लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की “आत्महत्या” के मामले में एक और नया मोड़ उस समय आ गया जब एक वकील ने उनकी करीबी दोस्त रहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया। मुजफ्फरपुर के पताही के रहने वाले कुंदन कुमार ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। दायर की गई याचिका पर 24 जून को होगी सुनवाई। याचिका में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को अपने प्यार में फंसाया, उसकी मदद से अपना करियर बनाया और जब उसका “काम पूरा” हो गया तो वह सुशांत का आर्थिक व मानसिक शोषण करने लगी। रिया के व्यवहार में बदलाव से सुशांत को सदमा लगा और इसी के चलते सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली।
अधिवक्ता कुंदन का आरोप है कि सुशांत ने जब रिया से शादी करने का फैसला कर लिया तो रिया ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। यह भी आरोप लगाया गया है कि रिया फोन करके सुशांत को उकसाती थी जिसके चलते ही डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली। आईपीसी की धारा 306/420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुंबई पुलिस द्वारा रिया चक्रवर्ती को बुलाकर पूछताछ भी की जा चुकी है। *”हिंद वतन समाचार”* ने 18 जून को ये खबर चलाई थी। किए जाने की खबर चलाई थी।
बताते चलें कि इससे पूर्व एक अन्य स्थानीय वकील सुधीर कुमार ने भी सुशांत की मौत को लेकर अभिनेता सलमान खान, निर्देशक करण जौहर, आदित्य चोपड़ा व संजय लीला भंसाली के खिलाफ केस दर्ज कराया था। *”हिंद वतन समाचार”* ने भी इसकी खबर 17 जून को चलाई थी। इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनावत ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत साजिशन की गई हत्या है। *”हिंद वतन समाचार”* ने 15 जून को ये खबर चलाई थी।
उधर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सदमा उनके प्रशंसकों में इतना गहरा बैठा है कि अब तक 7 लोगों द्वारा गम में आत्महत्या कर लिए जाने की बात कही जा रही है। सिलीगुड़ी में 10 वर्षीय एक बच्चे का शव फंदे से लटकता मिला। परिवारवालों की माने तो बालक सुशांत सिंह राजपूत का फैन था, सुशांत की मौत के बाद से वह काफी गुमसुम था, 18 जून को ही उसका जन्मदिन था। शुक्रवार की रात उसने फांसी लगा ली। विशाखापत्तनम से खबर है कि आंध्र प्रदेश के तटीय शहर में 21 वर्षीय महिला ने सुशांत की मौत के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह एक निजी स्कूल में शिक्षक थी। अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में 15 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उसकी डायरी में सुशांत के संबंध में काफी बातें व उनकी फिल्मों के बारे में लिखा हुआ मिला है।
बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में भी सुशांत के एक फैन ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी, वह बार-बार कहता था कि सुशांत मर नहीं सकते। ओड़िशा के कटक में कक्षा 9 की 13 वर्षीय छात्रा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों के अनुसार वह सुशांत की मौत के बाद से काफी दुखी थी। मध्यप्रदेश के सागर जिले में खुरई में 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पूर्व उसने अपनी भाभी से कहा था कि मैं भी सुशांत की तरह फांसी लगा लूंगी। इसके अलावा यूपी के गाजियाबाद में भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्षुब्ध होकर 11 वर्षीय बालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की खबर है। (21 जून 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*