*बहुजन सशक्तिकरण संघ (BSS) देवरिया के कोआर्डिनेटर बने : प्रियेश गौतम*

*बहुजन सशक्तिकरण संघ (BSS) देवरिया के कोआर्डिनेटर बने : प्रियेश गौतम*

*वंचित समाज को शिक्षित और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाला संगठन*

*उन्हे यह जिम्मेदारी पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. बी. पी. सिंह अशोक ने दी*

*लखनऊ* वंचित समाज को शिक्षित और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाला संगठन बहुजन सशक्तिकरण संघ (BSS) के कोआर्डिनेटर प्रियेश गौतम को मनोनीत किया गया है | राजधानी लखनऊ में धर्मोंदय बौद्ध विहार में संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान उन्हे यह जिम्मेदारी पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. बी. पी. सिंह अशोक ने दी।
प्रियेश गौतम तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम – मुंडेरा बाबु के निवासी हैं जो प्रयागराज (इलाहबाद) में सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं बुद्ध पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कुशीनगर से MA(भूगोल) की पढ़ाई कर इलाहाबाद तैयारी में लग गए जिनको प्रदेश के धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर अच्छी जानकारी व विश्लेषण तथा संघटन में लंबे समय से कार्य करने की योग्यता के आधार पर संघ के तरफ से उनको यह जिम्मेदारी BSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. डी. एस.अशोक, राष्ट्रीय महासचिव डाॅ जय श्री, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार (SBT) , प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट नानक चंद, प्रदेश महासचिव कृपा शंकर सविता, प्रो. डॉ चित्रसेन गौतम एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों के मौजूदगी में दी गयी | गौतम नें इसका श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों एवं मित्रों को देते हुए कहा कि…… “मैं धन्यवाद देता हूँ संघ के सभी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने मुझे इस पद के काबिल समझा मैं हमेशा अपने पद की गरिमा बनाए रखूँगा और बंचित समाज को शिक्षित और जागरूक बनाने में हमेशा तत्पर रहूँगा जिससे मिशन गतिशील रहेगी।
प्रियेश गौतम को कोआर्डिनेटर बनाए जाने पर उनको ईंन. अखिलेश गौतम, डॉ सुनील गौतम, उपचारिका शलहंती देवी, अजय कुमार डिम्पल (सचिव), कमलेश भारती (सचिव), जिला पंचायत सदस्य कुंदन जायसवाल, डॉ शालू प्रसाद, एडवोकेट टीना माथुर, विभा भारती, अनीता देवी, भगवन्त प्रसाद (सब इंस्पेक्टर), धीरज यादव (हाई कोर्ट), अध्यापक मनोज गोंड, उपेंद्र गोंड, ईन. के. अनमोल सिंह माथुर, कुँवर शशिकांत गौतम, अभिषेक सिंह आदि ने मिलकर बधाईयाँ दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट