सूबे में सक्रिय बेखौफ अपराधी पूरी तरह से हुए “अनलाॅक”…
घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिस 👆
सपा नेता के घर के बाहर बसपा नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना गया, इलाके में दहशत…
बसपा नेता पिंटू सेंगर (फाइल फोटो) 👆
एडीजी जोन जयनारायण सिंह: जल्द होगी गिरफ्तारी 👆
एसएसपी दिनेश पी: 5 से 6 राउंड हुई फायरिंग 👆
मायावती को चांद पर प्लाॉट दिए जाने की पेशकश से चर्चा में आए थे पिंटू सेंगर…
शैलेदेंश्वर सिंह: पिंटू को आना था, पर आज मैंने फोन नहीं किया 👆
ड्राइवर मुकेश: शूटरों ने मेरे ऊपर भी चलाई गोली 👆
लखनऊ/कानपुर। सूबे में सक्रिय अपराधी लाॅकडाउन खत्म होने एवं अनलाॅक शुरु होते ही पूरी तरह से “अनलाॅक” हो गए हैं। कल उन्नाव के शुक्लागंज में दिनदहाड़े एक युवा पत्रकार को गोलियों से भून दिया गया आज कानपुर में दिनदहाड़े बसपा के चर्चित नेता/प्रापर्टी डीलर एवं पुलिस रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र सिंह सेंगर उर्फ पिंटू सेंगर को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार शूटर असलहे लहराते हुए फरार हो गए। बसपा नेता एक मामले में बात करने के लिए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से मिलने गए थे, उन्ही के घर के बाहर यह सनसनीखेज घटना घटी। आठ से दस राउंड फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई है।
चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ-टेढ़ी आशियाना के पास स्थित जेके कॉलोनी में बसपा नेता पिंटू सेंगर जैसे ही सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश्वर सिंह के घर के बाहर अपनी इनोवा गाड़ी से उतरे तभी दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन पर अंधाधुध गोलियां चलानी शुरु कर। मोबाइल पर बात कर रहे पिंटू सेंगर कई गोलियां लगने से लहूलुहान होकर गिर पड़े, शूटर असलहे लहराते हुए आराम से फरार हो गए। बसपा नेता के ड्राइवर मुकेश राजपूत के अनुसार बदमाशों ने मुंह ढक रखा था, उसने बताया कि भैय्या के उतरने के बाद मैं गाड़ी मोड़ ही रहा था तभी फायरिंग शुरु हो गई बदमाशों ने कई फायर मेरी तरफ भी किए। उसने बताया कि दो बदमाश गोली चला रहे थे जबकि दो बाइक स्टार्ट किए हुए थे। गंभीर रूप से घायल पिंटू सेंगर को रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस एवं नवागत एसएसपी दिनेश पी मौके पर जा पहुंचे। एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने भी चकेरी पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
हिस्ट्रीशीटर पिंटू ने बसपा से लड़ा था चुनाव…..
पूर्व मुख्यमंत्री/बसपा प्रमुख मायावती को चांद पर प्लाॉट/जमीन दिए जाने की पेशकश वाले बयान से 2010 में चर्चा में आए पिंटू सेंगर पर कानपुर के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती आदि के करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं और उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। हलांकि बसपा के जिलाध्यक्ष राम शंकर कुरील का कहना है कि नरेंद्र सिंह “पिंटू सेंगर” को 2007 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। पिंटू सेंगर ने बसपा के टिकट पर कैंट विस क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था।
सपा नेता के घर होना था सुलह-समझौता…..
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि एक मामले में सुलह-समझौते के लिए पिंटू ने उनके घर आने की बात कही थी, जिसमें कुछ लोगों को आना था पर वे आए नहीं तो उन्होने भी पिंटू को फोन नहीं किया। सपा नेता ने कहा कि कोई विवाद नहीं था, एक मामले में और समय दिए जाने को लेकर बात होनी थी। किस मामले में बात होनी थी उन्होने ये नहीं बताया। एसएसपी के अनुसार मौके से 32 बोर के 5-6 खोखे बरामद हुए हैं, बदमाशों ने इतने राउंड ही फायरिंग की है। एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने कहा कि अपराधियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गईं हैं। (20 जून 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,