इंटरनेशनल फ्लाट्स शुरू करने को लेकर सरकार ने कही ये बात…
भारत से इन देशों के लिए सबसे ज्यादा मांग…
पिछले महीने घरेलू उड़ानों को शुरू करने के बाद फिलहाल केंद्र सरकार ने साफ किया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी देने में फिलहाल किसी तरह की कोई जल्दी नहीं है,हालांकि इसको जुलाई में शुरू किया जा सकता है,अगर सब कुछ सही रहा और अन्य देशों ने अपने यहां पर उड़ान उतरने की मंजूरी दे दी।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विश्व के ज्यादातर देशों नें फिलहाल इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की अपने यहां से मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में सरकार भी किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है,जैसे जैसे अन्य देश अपने यहां पर विदेशी विमानों को आने की मंजूरी देंगे,तभी वो यहां से भी इनका परिचालन शुरू करने की मंजूरी देगी। सरकार का कहना है कि फिलहाल अमेरिकी उपमहाद्वीप के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स की मांग आ रही है।
इस तारीख से शुरू होने की संभावना
जुलाई में सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू कर सकती है,सूत्रों के मुताबिक15 जुलाई के करीब इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं।सूत्रों के मुताबिक डोमेस्टिक एयर वॉल्यूम के 50% तक पहुंचने पर सरकार बेहतर स्थिति में होगी कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू की जाए या नहीं।सरकार को उम्मीद है कि 15 जुलाई के आस-पास डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक वॉल्यूम 50% तक पहुंच जाएगा।
50% आंकड़े की गणित
कोविड19 से पहले रोज़ाना 300,000 लोग हवाई यात्रा करते थे,इसी को आधार बनाकर सरकार आगे की राह तय करेगी। 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट सेवा के फिर से शुरू होने के बाद अभी रोज़ाना करीब 65000-70,000 लोग हवाई सफर कर रहे हैं।जबकि 25 मई को 30,0000 लोगों ने हवाई सफर किया था,फिलहाल करीब 700 फ्लाइट्स रोज़ाना घरेलू रूट पर उड़ रही हैं। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुुरी के मुताबिक अगले एक हफ्ते में सरकार और कई डोमेस्टिक रूट और फ्लाइट फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने जा रही है। इसका फायदा ना केवल डिमांड को पूरा करने में मिलेगा साथ ही डॉमेस्टिक एयर ट्रैफिक वॉल्यूम को भी बढ़ाने में मिलेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…