20 जून का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

20 जून का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 172 दिन है। साल में अभी और 193 दिन और (लीप वर्ष में 194 दिन शेष है।
🔹712- मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध में रावर पर हमला कर हिंदू राजा दाहिर की हत्या की।
🔹1756- नवाब सिराजुद्दौला के सैनिकों ने ब्रिटिश सैनिकों को फोर्ट विलियम के तहखाने में कैद किया।
🔹1837- ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया 1837 में बनीं।
🔹1840- सैमुअल मोर्स ने टेलीग्राफ का पेटेंट कराया।
🔹1877- अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने कनाडा के ओंटारियो में दुनिया का पहला वाणिज्यिक टेलीफोन सेवा शुरू की।
🔹1916- पुणे में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।
🔹2002- अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक बीमारों की फांसी की सजा पर रोक लगाई।
🔹2002- पाकिस्तान ने अशरफ़ जहाँगीर क़ाज़ीको संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया।
🔹1887- भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला।
🔹1998- विश्वनाथन आनंद ने ब्लादीमीर कैमनिक को हराकर पाचवीं फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।

🎖 20 जून को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1869- भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति किर्लोस्कर उद्योग समूह’ के वे संस्थापक लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का जन्म हुआ।
🔹1923- कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का जन्म हुआ।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…