बकरी चोरों ने सात बकरियों को लेकर हुए फरार पीड़ित पहुंचा थाने मुकदमा दर्ज…

बकरी चोरों ने सात बकरियों को लेकर हुए फरार पीड़ित पहुंचा थाने मुकदमा दर्ज…

मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पुरसैनी गांव में बकरी चोरों ने मंगलवार सुबह गांव से सात बकरियों को लेकर हुए फरार मोहनलालगंज के पुरसैनी गांव निवासी मोहम्मद रशीद पुत्र रफीक अली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार सुबह उसके दरवाजे पर बंधी सात बकरियों को बकरी चोर छोटा हाथी गाड़ी में लादकर भाग निकले युवक ने प्रार्थना पत्र में बताया कि युवक अपने दरवाजे से थोड़ी दूर पर ही सो रहा था कि अचानक उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि एक छोटा हाथी डाला जिसका नंबर यूपी 32 डीएन 7862 है जिसमे कुछ लोग उसकी बकरियां लाद रहे थे। जब तक युवक ने उठकर आवाज लगाई वह पकड़ने के लिए दौड़ा तब तक आरोपी डाला लेकर वहां से भाग गए। वही युवक ने मोहनलालगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…