जनसंपर्क कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं प्रपत्र वितरित किया…

जनसंपर्क कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं प्रपत्र वितरित किया…

ऊँचाहार रायबरेली :- भाजपा नेता अभिलाष चन्द्र कौशल जिलाअध्यझ ओबीसी ने योगी आदित्यनाथ जी के सुशासन और विकास को समर्पित सरकार के तीन साल होने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पत्र नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रपत्र को ऊँचाहार विधानसभा के बूथ संख्या 323 के मतदाताओं ,व्यापारियों एवं परिवार के बीच जाकर जनसंपर्क कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए वितरित किया और नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मॉस्क और सैनिटाइज़र प्रयोग के लिए प्रेरित किया।केंद्र सरकार के एक साल की बहुमूल्य उपलब्धियों जैसे अनु.370 का हटाना,CAA लागू करना,राममंदिर निर्माण की दिशा में उठाए गए कदम सहित गरीब,मजदूर,किसान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की ! वही भाजपा का यह सम्पर्क अभियान कोरोना से बचाव को फोकस करते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्याम जी सोनी मंडल मंत्री विनीत कौशल ,अजय यादव ,मैंकू जायसवाल, आलोक मौर्य मौजूद रहे

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…