अब प्लेन में सफर हो सकता है महंगा…
हवाई ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी…
लॉकडाउन के बाद अगर आप देश या विदेश में कहीं यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए।आने वाले कुछ दिनों में सभी एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट टिकटों के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।15 दिनों के भीतर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है।इसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ने की संभावना है।
महीने में दो बार बढ़ चुके हैं ATF के दाम
तेल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) ने हवाई ईंधन (ATF) के दामों में 16.3 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की है. दिल्ली में एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की 16 जून से नई कीमत 39,069.87 रुपये प्रति किलो लीटर होगी।इसी तरह ATF का रेट कोलकाता में 44,024.10 रुपये प्रति किलो लीटर, मुंबई में 38,565.06 रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्नई में 40,239.63 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है।
हवाई यात्रा होगी महंगी
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि हवाई ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर यात्रियों के जेब पर पड़ने वाला है।दरअसल लॉकडाउन की वजह से देश की तमाम एयरलाइंस कंपनियां नुकसान में चल रही हैं. ज्यादा कंपनियों में पैसे की खासी कमी है जिसकी वजह से कर्मचारियों के सैलरी में कटौती की गई है. ऐसे में महंगे तेल की कीमतों का सीधा असर ग्राहकों के जेब पर होगा. आने वाले दिनों में नई कीमतों को लागू किया जा सकता है।बता दें कि 25 जून से देश में हवाई उड़ानों को शर्तों के साथ बहाल कर दिया गया है और इनके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गाइडलाइंस भी जारी किए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…