अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की साजिशन की गई हत्या ?…
सुशांत और अंकिता लोखंडे: अंकिता सुशांत के साथ 6 साल रही इन रिलेशनशिप में 👆
अभिनेत्री कंगना राणावत के आरोप से सनसनी, कहा- मौत के पीछे वालीवुड के बड़े लोग…
कंगना रनावत: आत्महत्या नहीं ये प्लान मर्डर है 👆
पूर्व सांसद पप्पू यादव व सुशांत के मामा ने भी मांग की कि मौत की सीबीआई जांच हो…
पप्पू यादव: सुशांत की मौत की सीबीआई जांच हो 👆
लखनऊ/मुंबई। “फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की, ये साजिशन की गई हत्या है”। यह सनसनीखेज आरोप मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत ने लगाया है। उन्होने कहा है कि ये प्लान मर्डर है, सुशांत सिंह राजपूत के काम को कभी सम्मान नहीं मिला, वह कमजोर दिमाग का नहीं था। सुशांत की मौत की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत की इसी वर्ष नवंबर में शादी होनी थी। कंगना राणावत के इस बयान से फिल्म जगत और मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया है। कंगना राणावत ने कहा कि वालीवुड के बड़े नाम छोटे कलाकारों और मुंबई से बाहर के लोगों की सफलता पचा नहीं पाते। उधर बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होने आज सुशांत के परिवार वालों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से कहा कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता, मामले की सीबीआई जांच हो। इस बीच खबर मिल रही है कि सुशांत के मामा ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।
“बड़े नाम छोटे नामों की सफलता पचा नहीं पाते”
बारिश के बीच आज शाम सुशांत सिंह राजपूत का विले पार्ले में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके शव को एंबुलेंस में शमशान घाट ले जाया गया। सुशांत के पिता व अन्य परिजन आज दोपहर पटना से मुंबई पहुंचे थे। अंतिम संस्कार में वालीवुड की कई हस्तियां भी शामिल थीं। सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी करने की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पटना से आए सुशांत पिछले काफी समय से परेशान थे और डिप्रेशन का इलाज भी करवा रहे थे उनके चले जाने के बाद उनका परिवार सदमे में है और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अब नई रिपोर्ट्स से पता चला है कि उनकी बहन को उनके डिप्रेशन से पीड़ित होने के बारे में पता था। सुशांत की मौत कि गुत्थी सुलझाने में मुंबई पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने सुशांत की बहन से बातचीत की, जिसमें कुछ अहम बातें निकलकर सामने आई हैं। बहन ने पुलिस को बताया कि सुशांत को आर्थिक रूप से तो कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन पिछले हफ्ते से सुशांत को कुछ ठीक नहीं महसूस नहीं हो रहा था और वह अवसाद में था।
बहन ने पुलिस को बताईं ये बातें. . . . .
बहन ने बताया कि वो सुशांत से मिलने उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर भी गई थीं। उन्होने इस बात का खुलासा भी किया कि सुशांत के डिप्रेशन के बारे में वो जानती थीं, हालांकि उन्हे नहीं पता था कि सुशांत इतना बड़ा और भयानक कदम उठा लेंगे बहन के मुताबिक सुशांत जमीन से जुड़े इंसान थे वो सबसे नार्मल तरीके से ही बात कर रहे थे। कहा जा रहा है कि सुशांत ने पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन की दवाई लेनी बंद कर दी थी, वे क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार थे। हालांकि अभी पुलिस को इस बात की पुष्टि करनी है।
आखिरी काॅल दोस्त कृष्णा शेट्टी को की थी…..
सुशांत के मैनेजर को उनके फोन का पासवर्ड पता था, जिसकी मदद से पुलिस को पता चला कि सुशांत ने आखिरी कॉल अपने दोस्त महेश कृष्णा शेट्टी को की थी, इसके बाद उन्होने अपनी बहन को कॉल की थी। महेश ने सुशांत को पलटकर कॉल लगाया तब तक वो खुदकुशी कर चुके थे ?
फोन से ही खुलेगा सुशांत की मौत का राज ?
इस मामले में सुशांत का फोन जांच की चाबी है। पुलिस उनके फोन रिकार्ड्स चेक कर रही है, पुलिस ने आर्थिक तंगी की बात को अपनी जांच से हटा दिया है। पुलिस फिलहाल सुशांत के दोस्स्तों और रिश्तेदारों पर फोकस कर रही है, इन सभी से पुलिस डिटेल में सवाल-जवाब करेगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,