हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 110 प्वाइंट गिरकर खुला सेंसेक्स…

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 110 प्वाइंट गिरकर खुला सेंसेक्स…

निफ्टी 10,000 के नीचे…

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी…

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सोमवार (15 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110.34 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,670.55 के स्तर पर खुला है।वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53.55‬ प्वाइंट की कमजोरी के साथ 9,919.35 के भाव पर खुला है।फिलहाल शुरुआती कारोबार में सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स में 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है।
12 जून को करीब 243 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (12 जून) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 242.52 अंक ऊपर 33,780.89 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.72 फीसदी बढ़कर 70.90 अंक ऊपर 9,972.90 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 133 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी

सोमवार (15 जून) को शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक,टाटा मोटर्स,आईसीआईसी आई बैंक,बजाज फाइनेंस,एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारूति सुजूकी, एनटीपीसी, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, श्री सीमेंट्स, यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारती एयरटेल और भारती इंफ्राटेल में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर जी इंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स,विप्रो, इंफोसिस,हिंडाल्को,आयशर मोटर्स,सन फार्मा,एचसीएल टेक, टीसीएस,सिप्ला,हिंदुस्तान युनिलीवर, नेस्ले,टेक महिंद्रा,ब्रिटानिया और रिलायंस में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…