कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से योगी के मंत्री भयभीत…
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल: 24 घंटे का कर्फ्यू लगे 👆
डीएम को पत्र लिखकर कहा सप्ताह में 24 घंटे का जनता कर्फ्यू लागू हो: जिले में नहीं हो रहा है गाइडलाइन का पालन…
मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को लिखे पत्र की कापी 👆
लखनऊ में 32 नए पाॅजिटिव, इनमें सीएम हेल्पलाइन के 24 कर्मचारी: देश में अब तक 8,884 लोगों की मृत्यु…
लखनऊ। कोरोना वायरस COVID-19 के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार में मुजफ्फरनगर के शहर विधायक/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को पत्र लिखकर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। राज्य मंत्री ने चिंता जताने के साथ-साथ मुजफ्फरनगर जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराए जाने के अलावा सप्ताह में एक दिन 24 घंटे का कर्फ्यू लगाए जाने की भी मांग की है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को कल लिखे अपने पत्र में कहा है कि जिस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वह अत्यंत चिंता का विषय है। कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। शुक्रवार को भी 19 नए मामले सामने आए हैं, यह आने वाले खतरे का अलार्म है।
उन्होने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से घोषित रात्रि कर्फ्यू का जिले में पालन नहीं हो रहा है, दिन के समय में तो बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है, इससे कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है। मंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि बेहद आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, समाचार पत्र, रिटेल और दवाइयों की सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी मामलों में सप्ताह में 24 घंटे का “जनता कर्फ्यू” लगाना आवश्यक है। पत्र की प्रतिलिपि एसएसपी मुजफ्फरनगर के अलावा प्रमुख सचिव गृह को भेजी गई है।
इस बीच प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और इसमें रोज बढ़ोत्तरी हो रही है, जो काफी चिंता का विषय है। राजधानी लखनऊ में कल हुई सैंपल की जांच में 32 पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें सीएम हेल्पलाइन के 24 और कर्मचारी भी शामिल है। निरालानगर में 3 एवं आजाद नगर का एक पाॅजिटिव शामिल है। केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल हुई 2,220 सैंपल की जांच में 71 पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें 32 लखनऊ के हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 10,956 कोरोना के नए केस सामने आएं हैं, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 हो गए हैं। वहीं 1,54,329 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कोरोना से 8,884 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 396 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,