कोरोना की गलत रिपोर्ट, बता दिया पॉजिटिव…

कोरोना की गलत रिपोर्ट, बता दिया पॉजिटिव…

वकील ने लैब पर ठोका 99 लाख का मुआवजा…

जून शनिवार 13-6-2020मुंबई /महाराष्ट्र मुंबई की एक वकील ने खुद की गलत कोरोना रिपोर्ट भेजने पर एक लैबोरेट्री पर मुकदमा करने की तैयारी कर ली है। लैब ने वकील को कोरोना की गलत रिपोर्ट भेज दी थी, जिस वजह से कई दिनों तक उनकी पहचान कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के तौर पर रही। वकील ने लैब पर 99 लाख मुआवजा देने की मांग भी की है।
बांद्रा में रहने वाली एडवोकेट वंदना शाह मैट्रिमोनियल वकील हैं। पिछले महीने एक लैब ने 13 मई को उनका कोरोना टेस्ट करने के बाद कथित तौर पर गलत रिपोर्ट दे दिया था। वकील ने लैब को नोटिस भेजा, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को हुई मानसिक यंत्रणा के एवज में 99 लाख का भुगतान करने की मांग की गई है। इसके साथ ही लैब से माफी मांगने को भी कहा गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…