“कोई भूखा न रहे” मुहीम जारी गरीब व ज़रूरतमन्द लोगो को बाटी खाद्य सामग्री किट…
रामनगर न्यूज़:-“कोई भूखा न रहे”मुहीम जारी जिसमे क्षेत्र के युवाओं ने अपनी जी तोड़ मेहनत कर जरुरतमंद लोगो तक खाना पहुँचाया covid-19 कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉक डाउन होने के कारण कई लोग बेरोजगार हुए और इसके साथ ही हुई आर्थिक परेशानी भी उतपन्न होने लगी इसी के कारण क्षेत्र के युवा अतब दुर्रानी, विनोद रावत, करनवीर सिंह डंगवाल,मोहन पवार ,सनप्रीत सिंह सोडी, गर्वित चिल्वाल ने यह थान लिया कि हमारे क्षेत्र में हम किसी भी व्यक्ति को भूखा नही रहने देंगे और उन्होंने अपनी ओर से एक मुहीम बनाई”कोई भूखा न रहे”जिससे कुछ लोगो की मदद हो सके देखते ही देखते 1 अप्रैल से आज तक यह युवा इस मुहीम के साथ आगे बढ़कर लोगो की मदद कर रहे हैं युवाओं ने इंद्रा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, गर्जिया मंदिर के समीप सुन्दरखाल ,प्रतापपुर, करनपुर, मालधन, साँवलदे, ढेला,आदि जगह खाद्य सामग्री जैसे दाल, आटाँ, चावल,तेल,नमक,सोयाबीन,मसाले आलू, प्याज, के अलावा मास्क व साबुन पहुचाई युवाओ का कहना है कि वह आगे भी “कोई भूखा न रहे” मुहीम को जारी रखेंगे और ज़रूरतमन्दों की मदद करते रहेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…