अंजली फिल्म प्रोडक्शन और सीटीसीएस फैमिली एनजीओ द्वारा रिक्शे वालों को सवारियां दिलाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट सवारी शुरू किया गया…
लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप अंजली फिल्म प्रोडक्शन और सीटीसीएस फैमिली एनजीओ द्वारा रिक्शे वालों को सवारियां दिलाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट सवारी शुरू किया गया है । इस प्रोजेक्ट के तहत हम लोगों को यह शपथ दिला रहे हैं बल्कि उनसे आश्वासन ले रहे हैं कि कम से कम हफ्ते में एक बार रिक्शे की सवारी जरूर करेंगे
रिक्शेवाले वह होते हैं जो ना तो चोरी करते हैं ना डकैती करते हैं बल्कि अपनी मेहनत के बदौलत अपना भी पेट पालते हैं अपने परिवार का भी पेट पालते हैं
लेकिन बड़ी-बड़ी ऐप आधारित कंपनियों के आ जाने से इनकी मेहनत को अब कोई नहीं पूछता है सिर्फ गिने-चुने लोग ही रिक्शे का इस्तेमाल करते हैं
करोना काल के दौरान रिक्शे की सवारी काफी अच्छी साबित होगी क्योंकि इसमें रिक्शा चलाने वाले और बैठने वाले के बीच दूरी होगी
इस मकसद को गोमतीनगर क्षेत्र में लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के प्रोजेक्ट लीडर दीपक राजभर पूरा करने में प्रयासरत हैं
आज टीम को देवदत्त यादव जी (पुलिस) घनश्याम जी(पुलिस) आलोक शुक्ला जी(पुलिस) एवं आशीष जी ( मेडिकल स्टोर संचालक) का समर्थन प्राप्त हुआ
आज का अभियान पत्रकारपुरम एवम शहीद पथ के शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद चौक (हुसैडिया) चौराहे पर दीपक राजभर ने किया
हफ्ते में एक बार रिक्से की सवारी कीजिये
टीम लखनऊ की शान
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…