चेतावनी,शपथ बैनर नहीं लगाए जाने पर दुकान पर गिरी गाज…
एसडीएम ने दुकान को कराया बंद…
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर।कोविड़ 19 महामारी को देखते हुये उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद द्वारा जिन आदेशों पर दुकान खोलने का दिया गया। वहीं डुमरियागंज मे दुकान पर चेतावनी एवं शपथ का बैनर नहीं लगाए जाने पर तथा उसका पालन नहीं किए जाने के कारण सिलोखरा चौराहा थाना भवानीगंज पर स्थित दुकान को बंद करा दिया गया है क्योंकि उनके द्वारा ना तो दुकान के सामने गोला लगाया गया, न ही बैनर लगाया गया, न ही डस्टबिन रखी गई और न ही हाथ धोने की या सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई इसलिए दुकान को बंद करते हुए जुर्माना लगाने का आदेश किया गया और तहसील डुमरियागंज अंतर्गत सभी दुकानदारों को आदेशित किया गया कि यदि दुकानदार बड़ा बैनर नहीं लगाएगा और उसमें लिखे निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो जुर्माना के साथ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…